स्मगलर्स अक्सर स्मगलिंग के ऐसे-ऐसे तरीके खोज निकालते हैं कि सोचकर हैरानी होती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में एयरपोर्ट पर 2 ऐसे ही यात्रियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने डॉलर और सोने को ठिकाने लगाने के लिए कमाल का तरीका अपनाया था। एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक यात्री की बैग में किताबों की पेज के बीच छिपाकर लाए गए करीबन 90 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए। वहीं, एक और मामले में एक विदेशी यात्री को अंडरवेयर में ‘पेस्ट फॉर्म’ में छिपाकर लाए गए लगभग 2.5 किलो सोने के साथ पकड़ा गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने दोनों विदेशियों को किताबों के पत्रों में अमेरिकी डॉलर छुपाने के जुर्म में अरेस्ट किया था। विभाग ने बताया कि दोनों से अमेरिकी डॉलर और सोने का पेस्ट जब्त किया है। दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें