मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को हरा दिया है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के लिए जी तृषा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शतक जड़ा। वहीं जी कमलिनी ने अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट झटके। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए। इस दौरान जी तृषा ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। तृषा के साथ-साथ जी कमलिनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे। सनिका चाल्के ने नाबाद 29 रन बनाए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉटलैंड का भारत के खिलाफ सुपर सिक्स मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पीपा केले बतौर ओपनर महज 12 रन बनाकर आउट हुईं। ईम्मा भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। नायमा शेख भी कुछ खास नहीं कर सकीं। वे 18 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं। हालांकि नायमा नाबाद रहीं। टीम इंडिया की घातक गेंदबाज आयुषी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 ओवर फेंके। इस दौरान महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके। आय़ुषी के साथ-साथ वैष्णवी शर्मा ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। तृषा ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। उन्होंने शतक जड़ने के बाद 3 विकेट भी लिए। तृषा ने 2 ओवरों में 6 रन दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें