विश्व योग दिवस के आयोजन को लेकर यहां आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा, इस बार का मुख्य आयोजन मध्यप्रदेश के शहर जबलपुर में किया जा रहा है। मीडिया की माने तो, इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि इस बार विश्व योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम मंत्रालय की ओर से मध्यप्रदेश के शहर जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आयुष मंत्रालय ने पूरी तैयारी कर ली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ होंगे। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर की गैरिसन मैदान में हो रहा है, यहां एक साथ 15000 और पूरे जबलपुर में 1 लाख से ज्यादा लोग योग करेंगे। इसी के तहत जबलपुर के अंध मुक स्कूल के बच्चों को भी योग सिखाया जा रहा है, इनके साथ ट्रांसजेंडर, साधु-संत और बच्चों को भी 21 जून के लिए तैयार किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, भारत का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम जबलपुर को करने का अवसर मिला है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ होंगे। उपराष्ट्रपति को जबलपुर के सांसद राकेश सिंह निमंत्रण पत्र देकर आए हैं, उपराष्ट्रपति के साथ ही इस आयोजन में मध्य प्रदेश के CM और कई राजनेता एक साथ योग करते हुए नजर आएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन मैदान में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के लिए 45 मिनट का एक योग प्रोटोकॉल तैयार किया गया है, जो एक साथ किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें