अक्षय कुमार की राम सेतु आज हुई रिलीज

0
245

अक्षय कुमार ने दिवाली के अवसर पर फैंस को एक अच्छा गिफ्ट दिया है। वहीं फैंस को अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ पसंद आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी हैं। इस फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीद है क्योंकि इसके पहले अक्षय कुमार ने ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ ये तीनों Success नहीं रहीं। हाल ही में अक्ष्य कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है नमः शिवाय इस सर्व-शक्तिशाली मंत्र के साथ, हम विनम्रतापूर्वक आपको अपनी फिल्म प्रदान करते हैं। आशा करता हूँ की आप को हमारी मेहनत पसंद आएगी…अब ‘रामसेतु’ सिनेमाघरों में।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, अक्षय कुमार ने फैंस को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफें कर रहे हैं। अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं। मीडिया की माने तो, अभिषेक शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म को रिलीज करके डबल धमाका कर दिया है। राम सेतु की रिलीज के साथ लोगों की दिवाली में खुशियों के रंग भर गए हैं। राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं। फिल्म को मिल रहे रिएक्शन देखकर लग रहा है कि एक्शन किंग अक्षय ने जबरदस्त वापसी की है। राम सेतु में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here