अक्षय तृतीया : सीएम योगी अपने गाँव में गुरू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

0
234

अक्षय तृतीया 3 मई मंगलवार को इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गाँव में जायेंगे। गाँव के करीब एक कालेज में वो अपने गुरू अवैधनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। गाँव के कालेज के पास जनसभा को भी संबोधित करने की तैयारियां है जिसमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार ये भी संभावना है कि सीएम योगी रात अपने गाँव में ही गुजारेंगे। ज्ञात हो कि सीएम योगी अपने पिता के निधन पर भी गॉव नहीं पहुँच पाए थे। परंतु कल अक्षय तृतीया पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गाँव में होंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी की मां ने भी उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की थी। इनका गाँव जिला पोडी गढवाल में है और वे पंचूर गाँव से पहले बिध्याणी गाँव पहुचेंगे। बिध्याणी गाँव में एक डिग्री कॉलेज है जिसके पास उनके गुरूजी की प्रतिमा है। वहाँ पहुँचकर उस प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सीएम योगी ने अपने गाँव के करीब गुरू गौरखनाथ नाम का एक कॉलेज पूर्व में खुलवाया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here