अग्निपथ योजना : उद्योगपति आनंद महिंद्रा का ‘अग्निवीरों’ के लिए बड़ा ऐलान

0
250

अग्निपथ स्कीम को लेकर लगातार हो रहे विरोध के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ‘अग्निवीरों’ को नौकरी देने की घोषणा की है।

अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कई जगहों पर हिंसा भी हो रही है। इसी के मद्देनजर महिंद्रा ग्रुप ने सेना में 4 वर्ष की सेवा के बाद ‘अग्निवीरों’ को नौकरी देने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद ट्वीट कर दी।

आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में जारी हिंसा पर दुख जताया है। अग्निपथ स्कीम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी है। इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बड़ा ऐलान किया है। कहा गया है कि चार साल की सर्विस के बाद अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में काम करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अग्निपथ प्रोग्राम को लेकर हो रही हिंसा से दुखी हूं। बीते साल जब योजना पर विचार किया गया था तो मैंने कहा था और दोहराया था कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल सीखेंगे, वह उन्हें खासतौर से रोजगार के लायक बना देगा। ज्ञात हो  कि 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान हुआ था, तभी से लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here