अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी है, हम आहार-विहार का अच्छी तरह से नियमन करें- डॉ मांडविया

0
101

मनसुख मंडाविया के ऑफिस ने ट्वीट किया है “मैं मानता हूँ कि आज एक ऐसी टीम के साथ मेरी बात हो रही है, जिसकी देश में सबसे बड़ी और अहम भूमिका है। देश के नागरिक तब स्वस्थ रह पाते है जब अपने आहार-विहार का अच्छी तरह से नियमन करें । देश के वैज्ञानिक, FSSAI के एक्सपर्ट जब कहेंगे देश अवश्य मानेंगे। लेकीन जब हम कोई स्टैण्डर्ड बनाये, तब हमें कुछ चीज ध्यान में रखनी होगी। हम मानक कौन सा adopt कर रहे हैं ? हमारा ख़ान पान का indication, हमारे देश के हिसाब से ही होना चाहिये । हमारा ख़ान-पान कैसा होना चाहिए। ये हमारे ट्रेडिशन और जीवन शैली के हिसाब से मैपिंग करके करना चाहिए। आज से 50 साल पहले हम क्या खाते थे, उसके साथ हमने comparative study की है क्या? हमें ऐसी recipes बना कर देनी चाहिए, ताकि हमारे देश के नागरिक को डायबिटीज़ या BP ना हो। ये habitual diseases है। पहले हमारी जीवनशैली कुछ और थी आज बदलती जीवन शैली के हिसाब से हमें मैपिंग करनी चाहिए ।स्वस्थ रहने के लिए वेलनेस ही Best solution है। ख़ान-पान से ही आप अपनी बॉडी को स्वस्थ कर सकते हैं ।

 

News & Image Source: Twitter (@MoHFW_INDIA)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here