राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट के नांदसी गांव में आज रिपोलिंग हो रही है। बूथ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। जब मतदान कर्मी वोटिंग पूरी होने के बाद यहां से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में मतदान सामग्री का बैग गायब हो गया, जिसमें रजिस्टर और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। इसके चलते यहां रिपोलिंग हो रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा के गांव नांदसी स्थित बूथ पर पुर्नमतदान सुबह सात बजे से जारी है सुबह नौ बजे तक 20 प्रतिशत और 11 बजे तक 41.03% मतदान हुआ है। इस मतदान बूथ की वेबकास्टिंग भी की जा रही है। इस बूथ पर 753 मतदाता हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।
बता दें कि, यहां सुबह से मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। यहां महिला व पुरुषों की अलग अलग कतार लगी रही। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजूलक्ष्मी एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी. नरसिम्हा किशोर द्वारा पुनर्मतदान केंद्र का अवलोकन किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें