अजय देवगन 2024 में अपने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाले हैं। सिंघम अगेन से लेकर रेड 2 और मैदान जैसी उनकी कई बड़ी फिल्मों का फैंस स्क्रीन पर आने का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में उनकी एक और फिल्म शामिल हो गयी है, जिसका टाइटल है ‘शैतान’। मीडिया की माने तो, इस फिल्म में अजय की भिड़ंत अभिनेता आर माधवन से होगी। यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है। अब ‘शैतान’ का टीजर सामने आ गया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
बता दें कि, टीजर में अजय और माधवन की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में साउथ की जानी-मानी अदाकारा ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘वो पूछेगा तुमसे… एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना। ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
Woh poochega tumse… ek khel hai, kheloge? Par uske behkaave mein mat aana! #ShaitaanTeaser out now!
Taking over cinemas on 8th March, 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms… pic.twitter.com/ZieZuKBXnI
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें