मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक धरती पर 20वी शताब्दी में अटल जी के रूप में जन्मे विराट व्यक्तित्व ने लोक कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय योगदान दिया। साथ ही लोकतंत्र को नई दिशा दी। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गाँव-गाँव में विकास का कारवां पहुँच रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अटल जी की पावन स्मृति में ग्वालियर में आयोजित हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “हमारे अटल प्यारे अटल” का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रख्यात कवि बलवीर सिंह करुण अलवर को वर्ष 2024 एवं प्रख्यात कवियत्री डॉ. कीर्ति काले को वर्ष 2025 के “कवि अटल सम्मान” से विभूषित किया। अटल सम्मान के रूप में दोनों विभूतियों को एक – एक लाख रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल-श्रीफल सौंपकर सम्मानित किया गया। बुधवार 24 दिसम्बर की सांध्य बेला में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित हुए इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रमुख सचिव उद्योग राघवेन्द्र सिंह, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतरत्न अटलजी का स्मरण करते हुए कहा कि वे राजनीति के अजातशस्त्रु थे। उनमें विचारों की दृढ़ता भी अद्वितीय थी। अटल जी ने अपने दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप ही पोखरण परमाणु विस्फोट कर सारी दुनिया को अचंभित कर भारत का मान बढ़ाया था। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को सही मायने में अपनाया था। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। प्रदेश सरकार ने अटल जी के आदरांजलि स्वरूप उद्योग एवं रोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ गाँवों के समग्र विकास का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आयोजित होने जा रही एमपी ग्रोथ समिट में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों के भूमिपूजन व लोकार्पण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। वर्तमान में 54 लाख हैक्टेयर रकबे में सिंचाई हो रही है, जिसे हम बढ़ाकर 100 लाख हैक्टेयर तक ले जायेंगे। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि “हर हाथ को काम व हर हाथ को पानी” मिले। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अटल जी की प्रसिद्ध कवितायें “हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा” एवं “कदम मिलाकर चलना होगा” का पाठ कर अपने उदबोधन को विराम दिया। आरंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित अन्य अतिथियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



