अदाणी ग्रुप का बड़ा फैसला, बिहार में होगा 20000 करोड़ का निवेश; 2500 लोगों को मिलेगी नौकरी

0
32
अदाणी ग्रुप का बड़ा फैसला, बिहार में होगा 20000 करोड़ का निवेश; 2500 लोगों को मिलेगी नौकरी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अदाणी समूह के निदेशक प्रणव अदाणी ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ में शुक्रवार को कहा कि अदाणी समूह बिहार में सबसे बड़ा प्राइवेट इंवेस्टर है। समूह द्वारा बिहार में अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर यूनिट की स्थापना को ले तैयारी चल रही है। इसपर 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। पिछली बार भी वह बिजनेस कनेक्ट में आए थे और सीमेंट फैक्ट्री का वादा किया था। इसका शिलान्यास वारिसलीगंज में हो चुका है। प्रणव अदाणी ने कहा कि बिहार में इज ऑफ डूइंग बिजनेस काफी बेहतर हुआ है। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी तीव्र गति से विकास हुआ है। उनका समूह लाजिस्टिक, कृषि के क्षेत्र में 850 करोड़ का निवेश करेगा। इससे 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह वेयर हाउस के क्षेत्र में 2300 करा्ेड़ रुपए का निवेश करने जा रहे। इसके तहत भी 2500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। एक हजार करोड़ का निवेश गति शक्ति योजना के तहत रेल प्रोजेक्ट में करेंगे। बिहार में अदाणी समूह 2000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर के क्षेत्र में सिवान, गोपालगंज, वैशाली और समस्तीपुर में काम कर रही।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार बिजनेस कनेक्ट में सबसे अधिक राशि के निवेश का एमओयू सन पेट्रोकेमिकल्स ने किया। सन पेट्रोकेमिकल्स ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 36 हजार, 700 करोड़ रुपए के निवेश किया। सन पेट्रोकेमिकल्स सोलर इनर्जी में निवेश करेगा। वहीं एनटीपीसी द्वारा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया। एनटीपीसी की कंपनी एनईजीएल के अपर महाप्रबंधक (व्यवसाय) बिमल गोपालाचारी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। एनईजीएल द्वारा ग्राउंड माउंटेड और फ्लोटिंह सोलर इंस्टालेशन तथा हरित हाइड्रोजन गतिशीलता के क्षेत्र में पहल किया जाएगा। एनएचपीसी द्वारा भी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 5500 करोड़ रुपए के निवेश को ले एमओयू किया गया। कोका कोला बनाने वाली कंपनी एसएमएल ब्रेवरेजेज द्वारा 3000 करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू हुआ। श्री सीमेंट अपनी उत्पादन इकाई पर 800 करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू किया। हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट के आखिरी दिन शुक्रवार को 423 कंपनियों ने बिहार में 1.80 लाख करोड़ के निवेश को ले एमओयू पर हस्ताक्षर किया। सबसे अधिक 90, 734 करोड़ के प्रस्ताव रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित हैं। इस सेक्टर में 17 कंपनियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। बिहार बिजनेस कनेक्ट सह ग्लोबल इंवेस्टर मीट में निवेश की जितनी राशि के प्रस्ताव आए उनमें 50.16 प्रतिशत हिस्सेदारी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की है। अदाणी समूह के निदेशक प्रणव अदाणी ने बिहार में 27 हजार, करोड़ के नए निवेश की घोषणा की। वैसे अदाणी समूह ने आज एमओयू की प्रक्रिया पूरी नहीं की।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here