अफ्रीका की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे आतंकी संगठनों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ध्यान देना जरूरी : भारत

0
204
अफ्रीका की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे आतंकी संगठनों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ध्यान देना जरूरी : भारत
अफ्रीका की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे आतंकी संगठनों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ध्यान देना जरूरी : भारत Image Source : newsonair.gov.in

भारत ने कहा है कि अफ्रीका में सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके आतंकवादी गुटों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को ध्यान देना चाहिए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रूचिरा कम्बोज ने कहा कि अफ्रीकी लोगों को दरकिनार करके वहां की समस्याओं के बाहरी दखल से समाधान की पेशकश उनके हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका भारत की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रहेगा। भारतीय प्रतिनिधि ने यह बात भी दोहराई कि क्षेत्रीय कूटनीति, मध्यस्थता, सुलह-समझौते और सुरक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए सामूहिक प्रयासों से ही इस महाद्वीप में शांति स्थापित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की श्रेणी में अफ्रीका को प्रतिनिधित्व दिये जाने से लगातार इंकार करना ऐसी ऐतिहासिक गलती है जिसे जल्द से जल्द सुधारे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अफ्रीका में शांति स्थापित करने के लिए पहल करने की ओर ध्यान देने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित देशों के प्रमुख दानदाता देशों को समुद्रपारीय विकास सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता बढ़ानी चाहिए।

Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here