अभिनेता अक्षय कुमार पिछली बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखे थे, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अक्षय फिल्म ‘सरफिरा’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी राधिका मदान के साथ बनी है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। ‘मार उड़ी’ के बाद अब निर्माताओं ने ‘सरफिरा’ का दूसरा गाना ‘खुदाया’ जारी कर दिया है।
‘खुदाया’ को सागर भाटिया, नीति मोहन, सुहित अभ्यंकरने अपनी आवाज दी है, वहीं गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। ‘सरफिरा’ दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘सरफिरा’ 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ से होने वाला है।
For the love that stands by every Sarfira…#Khudaya song out NOW! Link – https://t.co/r19ERg3mUL#Sarfira landing in cinemas on 12th July, 2024 pic.twitter.com/clVHNwa6EW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें