बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में मनोज का नाम हमेशा शामिल रहता है। मीडिया की माने तो, मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘किलर सूप’ एक सस्पेंस थ्रिलर है। इस मूवी का टीजर भी कुछ समय पहले रिलीज किया गया था। जिसे देखने पर आप इस फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल कर पाएंगे।
बता दें कि, मेरी और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म ‘किलर सूप’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है। सीरीज की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। हनी त्रेहान और चेतना कौशिक ‘किलर सूप’ के निर्माता हैं। ‘किलर सूप’ में कोंकणा ने स्वाति शेट्टी का किरदार निभाया है, जो एक महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली घरेलू शेफ है। वह अपने पति प्रभाकर (मनोज) की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक सनकी योजना तैयार करती हैं।
जानकारी के अनुसार, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर विडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, अपने पॉपकॉर्न न लें क्योंकि किलर सूप का यह गरमागरम कटोरा परोसने के लिए तैयार है ♨️ तो स्वाद करके बताएं कैसा लगा? 🌶️ किलर सूप की स्ट्रीमिंग अभी देखें, केवल नेटफ्लिक्स पर!
Don’t grab your popcorns because this steaming bowl of Killer Soup is ready to serve ♨️ So taste karke bataiye kaisa laga? 🌶️
Watch Killer Soup streaming now, only on Netflix! #KillerSoup #KillerSoupOnNetflix @konkonas @nasser_kameela #Nasser @SayajiShinde @LalDirector… pic.twitter.com/4DcPv51pxX
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 11, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें