मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के शानदार एक्टर श्रेयस तलपड़े को गत 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद से उनके फैंस परेशान हो गए थे। खबर है कि 47 साल के श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के अंधेरी इलाके के बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्ट अटैक के बाद श्रेयस की एंजियोप्लास्टी भी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल ने खुद श्रेयस तलपड़े के अस्पताल में भर्ती होने और एंजियोप्लास्टी होने की बात की पुष्टि की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रेयस तलपड़े 14 दिसंबर 2023 को मुंबई के एक स्टूडियो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे। शाम को शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपने घर लौटे। घर पहुंचने के बाद से ही उन्हें सीने में दर्द महसूस हो रहा था और शरीर में बेचैनी सी लग रही थी। उनकी बिगड़ती हालत को देख पत्नी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई है। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अब अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। श्रेयस को आज या कल तक छुट्टी मिल सकती है। वहीं, फैंस श्रेयस के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें