बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में है। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बन रही ‘योद्धा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया की माने तो, यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने ‘योद्धा’ का दमदार टीजर जारी कर दिया गया है, जो एक्शन से लबरेज है।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी हैं। फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता है। ‘योद्धा’ की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। निर्माताओं ने ‘योद्धा’ का पहला पोस्टर 13 हजार फीट ऊंचाई पर लॉन्च किया था। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक विडियो साझा कर लिखा कि, हमने उड़ान भरी है! इसके रास्ते में होने वाले हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए तैयार रहें। #योद्धाटीज़र अब आ गया है। ✈️
We’ve taken off! Gear up for the high-octane action on its way. #YodhaTeaser out now. ✈️
Watch teaser here – https://t.co/o5r7mtgYn0#Yodha in cinemas March 15.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan #RaashiiKhanna @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha @PrimeVideoIN…
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें