अभिनेत्री नीना गुप्ता को बरेली एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज में जाने से रोक दिया गया। इस पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीना गुप्ता ने एयरपोर्ट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं। ये वो रिजर्व लाउंज है, जहां जाकर मैं एक बार बैठी थी। लेकिन आज मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। मुझे लगा कि ये रिजर्व लाउंज वीआईपी लोगों के लिए है। मुझे लगा कि मैं वीआईपी हूं, पर अभी तक वीआईपी नहीं बनी। बहुत मेहनत करनी पड़ेगी वीआईपी बनने के लिए। अच्छा है, मेहनत करुंगी और वीआईपी बनने के लिए। थैंक यू सो मच।’
‘बधाई हो’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री नीना गुप्ता किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर वह बरेली एयरपोर्ट की अथॉरिटी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं। इसका एक वीडियो अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें