बॉलीवुड में हर साल देशभक्ति की भावना से लबरेज कई फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में लोगों के दिलों में छाप छोड़ने में सफल रहती हैं तो कुछ उन्हें निराश कर जाती हैं।अब काफी समय से सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ सुर्खियों में थी, जो आज 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।
जानकारी के अनुसार, करण जौहर की इस फिल्म के जरिए सारा देश की आजादी के दौरान की सच्ची कहानी पर्दे पर लेकर आएंगी। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी है 1942 के बॉम्बे (अब मुंबई) की, जहां 22 साल की उषा देश की आजादी के लिए उवाज उठाने के लिए तैयार है। उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अंग्रेजों को चकमा देने के लिए अपना एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन बनाया। उसने रेडियो के जरिए देशवासियों से देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने का आग्रह किया, जिसने ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था।
immerse yourself in the inspiring tale of an unsung hero of our nation 📻#AeWatanMereWatanOnPrime, watch nowhttps://t.co/NaqBeIjMgN@karanjohar @apoorva1972 @somenmishra #KannanIyer #SparshShrivastava #AbhayVerma @darabfarooqui @dharmaticent @akashd93 @mainhoonromy pic.twitter.com/Sb3CLMiwel
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 20, 2024
बता दें कि, करण, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ द्वारा समर्थित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सारा मुख्य भूमिका में हैं तो उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।इन सब सितारों के अलावा इमरान हाशमी भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाने वाले हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें