अमरीका ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र से आयात पर कल से रोक लगा दी है। नये नियम लागू होने के कारण यह रोक लगाई गई। इन नियमों के अनुसार कंपनियों को आयात करने के लिए यह सिद्ध करना होगा कि संबंधित क्षेत्र में इस उत्पादन के लिए बंधुआ मजदूरी नहीं कराई जाती है। अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यक उईगर समुदाय के सदस्यों से जबरन मजदूरी कराई जाती है। चीन बार-बार इन आरोपों से इनकार करता रहा है कि उसने शिनजियांग में जबरन काम कराने के लिए उईगर समुदाय के लोगों को शिविर में बंधक बना रखा है। संसाधन से समृद्ध इस क्षेत्र से कपास सहित अन्य उत्पादों के आयात पर अमरीका पहले ही रोक लगा चुका है।
courtesy newsonair