अमरीकी कांग्रेस ने बंदूक नियंत्रक विधेयक पारित कर दिया है। इसे पिछले तीस वर्षों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण हथियार नियंत्रण विधेयक माना जा रहा है । यह विधेयक युवा खरीददारों पर कड़े प्रतिबंध लागू करता है और बंदूक के गलत इस्तेमाल की आशंका पर रोक लगाने के लिए प्रांतों को प्रोत्साहित करता है। विधेयक को संसद में भारी समर्थन मिला। सदन ने एक सौ 93 के मुकाबले दो सौ 34 वोटों से इसे मंजूर किया । इससे पहले सीनेट ने भी यह विधेयक 35 के मुकाबले 65 वोटों से पारित किया। अब इसे राष्ट्रपति जो. बाइडेन के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद यह कानून बन जायेगा ।
courtesy newsonair