अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को 60 करोड़ डॉलर के नए हथियार पैकेज की मदद देने की घोषणा की

0
196
President Joe Biden poses for his official portrait Wednesday, March 3, 2021, in the Library of the White House. (Official White House Photo by Adam Schultz)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को 60 करोड़ डॉलर के नए हथियार पैकेज की मदद देने की घोषणा की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीका ने कहा है कि वह अपने सहयोगियों के साथ यूक्रेन को विकसित युद्ध सामग्री आवश्यकताओं को पूर्ति करता रहेगा। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि इस पैसे का इस्तेमाल सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा। मीडिया की माने तो, यूक्रेन-रूस संघर्ष की शुरुआत के बाद अमरीका ने लगभग 15 अरब दस करोड डॉलर की सुरक्षा सहायता दी है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है 60 करोड़ डॉलर की इस सहायता में अतिरिक्त हथियार और युद्ध सामग्री शामिल है। इसके साथ ही यूक्रेन के लिए कुल अमेरिकी सैन्य सहायता करीब 15.8 अरब डॉलर हो जाएगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here