मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , न्यायालय के आदेश पर बैंक आफ बडौदा जामो के मैनेजर सहित चार के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। बीते जनवरी माह में जामो जामो थाना क्षेत्र के केशवपुर मजरे उमराडीह निवासी अमरनाथ की भूमि पर बैंक ऑफ बड़ौदा जामो से 4.80 लाख रुपये का ऋण बिना उनकी जानकारी के लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। खतौनी निकलवाने गए अमरनाथ को पता चला था कि खतौनी पर 13 सितंबर 2023 को 4.80 लाख रुपये का ऋण होने की सूचना दर्ज है और भूमि बंधक है।
जानकारी के लिए बता दें कि,जिस्ट्री कार्यालय से पता चला कि बैंक मैनेजर दीपक कनौजिया, फील्ड ऑफिसर के साथ बीरीपुर गांव निवासी कमलेश तिवारी व विनोद कुमार ने फर्जी कागजातों व फर्जी फोटो चस्पा कर उनके नाम से ऋण स्वीकृत कराकर पैसे हड़प लिए हैं। मामले की शिकायत थाने से लेकर अधिकारियों के यहां करने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। इस संबंध में एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Image Source :social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें