अमेरिका: अलास्का में लापता विमान हादसे का शिकार, सभी 10 लोगों की मौत की खबर

0
24
अमेरिका: अलास्का में लापता विमान हादसे का शिकार, सभी 10 लोगों की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के अलास्का से एक विमान नोम शहर जा रहा था। फिर अचानक से वो विमान लापता हो गया, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई और अब विमान का मलबा समुद्री बर्फ पर मिला है। विमान समुद्री बर्फ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। यूएस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सलेर्नो ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बचाव दल लगातार लापता हुए विमान को हेलिकॉप्टर के जरिए खोज रहे थे, तभी खोजी दल को समुद्री बर्फ पर विमान का मलबा मिला। जब दो तैराकों को नीचे उतारा गया और जांच की गई तो पता चला विमान में सवार सभी 9 यात्रियों और साथ में पायलट की मौत हो चुकी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलास्का के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप प्लेन गुरुवार दोपहर के वक्त उनालक्लीट से 9 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था। अलास्का के सबसे पश्चिमी प्रमुख शहर के पास जा कर विमान से संपर्क टूट गया था। इसके बाद विमान को खोजने के लिए उसी क्षेत्र में बचाव दल द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। कुछ ही घंटों में विमान का मलबा ढूंढ लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, विमान ने अपनी अधिकतम यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरी थी। साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि, जब विमान ने उड़ान भरी थी तो उस वक्त मौसम खराब था, हल्कि बर्फबारी हो रही थी और साथ ही कोहरा भी था। व्हाइट माउंटन के अग्निशमन प्रमुख जैक एडम्स के अनुसार, विमान नोम के तट से लेकर टॉपकोक के बीच रडार से गायब हो गया था। कोस्ट गार्ड लेफ्टिनेंट बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने बताया कि, विमान से किसी भी तरह के संकट के संकेत नहीं मिले थे। उन्होंने बताया कि, विमानों में इमरजेंसी लोकेटिंग ट्रांसमीटर होता है और जब भी विमान समुद्री जल के संपर्क में आएगा, तो कोस्ट गार्ड को इसकी जानकारी मिल जाती है। लेकिन इस विमान से हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली थी। अलास्का स्टेट ट्रूपर के लेफ्टिनेंट बेन एन्ड्रेस ने जानकारी दी कि, इस विमान में सवार सभी लोग एडल्ट थे और विमान ने हमेशा की तरह अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी। पिछले आठ दिनों में अमेरिका में यह तीसरा बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले एक यात्री जेट और एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर की हवा में टक्कर हो गई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिनों पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भी विमान हादसा हुआ था। फिलाडेल्फिया में एक मेडवेक जेट हादसे का शिकार हो गया था और इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here