मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया द्वारा फिरसे इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के परीक्षण किये जाने कि खबर सामने आई है। इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का यह परीक्षण अगले महीने होने वाले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त युद्धाभ्यास से पहले किया गया है। खबर के अनुसार ज्ञात हो कि उत्तर कोरिया ने गत दिनों शुक्रवार को आयोजित एक परेड में एक दर्जन से अधिक ICBM शामिल करते हुए अपनी विशाल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया था। मीडिया सूत्रों के अनुसार उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने भी कहा कि किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा। उत्तर कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि, उनका देश किसी भी हमले का मज़बूती से जवाब देगा।
Image Source: Wikipedia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें