अमेरिका के मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मीडिया की माने तो, हमलावर अकेला था और फिलहाल फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की हुई है। खबर है कि फायरिंग में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना सोमवार रात की है। वहीं यूनिवर्सिटी पुलिस ने घटना को सामूहिक गोलीबारी की घटना होने से इनकार किया है और बताया कि गोलीबारी दो जगह हुई। इनमें से एक एकेडमिक बिल्डिंग, जिसे बर्के हॉल और एथलेटिक फैसिलिटी सेंटर पर हुई है। गोलीबारी में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। पूर्वी लांसिंग में स्थित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को गोलियां चलाई गईं। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोगों को इस गोलीबारी में चोटें आई हैं।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें