अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। मीडिया की माने तो, वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास एक हाईस्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद गोलीबारी में 7 लोगों को गोली मार दी गई। इस दौरान 3 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस गोलीकांड के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत के रिचमंड में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी की घटना हुई है। एक हाई स्कूल के समारोह के बाद वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। एक-दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, रिचमंड के पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने बताया कि शूटिंग की घटना के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस थिएटर में ग्रेजुएशन प्रोग्राम चल रहा था, वहां के अधिकारियों ने बाहर गोलियों की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोई खतरा नही है। हालांकि, अभी हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें