अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक उग्रवादी संगठन के शिविर को उड़ा दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों के खिलाफ एसटीएफ का यह पहला बड़ा अभियान है। पुलिस ने बताया कि लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट के उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस आधार पर शिविर के पास बुधवार को रेकी की गई, जिसमें पांच संदिग्ध उग्रवादी देखे गए। इसके बाद आईजीपी चुखू आपा ने गुरुवार सुबह शिविर में छापा मारा। उग्रवादी ठिकाना छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिविर से एक एके 47 राइफल, एक एम-16 राइफल, एक हथगोला, छह मैगजीन, गोला-बारूद और दस्तावेज बरामद किए। साथ ही पुलिस ने शिविर का वीडियो बनाने के बाद उसे आग लगाकर नष्ट कर दिया।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को चांगलांग जिले में नगा विद्रोहियों के एक कैंप को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारूद बरामद किए गए। यह कैंप म्यांमार बॉर्डर पर था। छापेमारी की भनक पाकर मौके से उग्रवादी भाग निकले। उनकी तलाश चल रही है। स्टेट टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि विद्रोहियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया गया यह पहला बड़ा अभियान है।
Image Source : News18 Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें