अरुणाचल प्रदेश : ईटानगर में नाहरलगुन दैनिक बाजार में भीषण आग, 700 दुकानों के जलने की खबर

0
208

अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुराने बाजार में मंगलवार को आग लगने से करीबन 700 दुकानें जलकर राख हो गईं। मीडिया सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कहा है कि, आज सुबह ईटानगर के पास नाहरलगुन डेली बाजार में भीषण आग में लगभग 700 दुकानें जलकर राख हो गईं।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में नाहरलगुन दैनिक बाजार में भीषण आग लग गई, जिसके कारण करीबन 700 दुकानों के जलकर राख होने की खबर भी सामने आ रही है। नाहरलगुन दैनिक बाजार में अचानक आग फैलती चली गई। इस दौरान दमकल विभाग को जानकारी दी गई, आग लगने की जैसे ही दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तत्‍काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का कार्य किया गया।

मीडिया की माने तो, सुबह लगभग 4 बजे लगी आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। यह बाजार राज्य का सबसे पुराना बाजार है जो राजधानी ईटानगर से लगभग 14 किमी दूर फायर स्टेशन और नाहरलागुन पुलिस स्टेशन के पास स्थित है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here