अरुणाचल प्रदेश पहुंचे राजनाथ सिंह, चीन को दिया कड़ा संदेश

0
241

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज, मंगलवार को BRO द्वारा निर्मित कई प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन प्रोजेक्ट्स के निर्माण से LAC तक भारतीय सेना की पहुंच और आसान हो गई है। LAC के पास ऐसे प्रोजेक्ट्स का महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि हाल ही में तवांग में इंडियन आर्मी और चीनी सेना के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते ही चीनियों पर हावी हो सकी। BRO ने 2022 में 2897 करोड़ रुपये की लागत वाले 103 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स तैयार किए, जबकि 2021 में कुल 2229 करोड़ रुपये के खर्चे पर 102 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बनाए गए थे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। सियांग में राजनाथ सिंह ने चीन को कड़ा संदेश दिया। राजनाथ ने कहा कि भारत किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। विदित हो कि, कि राजनाथ सिंह सियांग जिले में सियोम पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने सीमा सड़क संगठन की 27 परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि राष्ट्रों की बदलती प्राथमिकताओं और हितों के इस युग में किसी भी राष्ट्र के लिए स्वयं को सशक्त बनाए रखना आवश्यक है। भारत हमेशा युद्ध के खिलाफ रहा है। हमारे सशस्त्र बल किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here