राजस्थान के अलवर में मंदिर के बाद अब गौशाला पर भी बुलडोजर चलने का मामला सामने आया है। यहां पर वन विभाग की टीम ने अपनी करीब 40 बीघा जमीन खाली कराने के नाम पर ऐसा किया है। बीते दिन राजस्थान के अलवर में मंदिर के बाद, अब गौशाला पर भी बुलडोजर चलने का मामला आया है। राजस्थान के अलवर के कठूमर में गौशाला पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह से उजाड़ दिया गया और सैकड़ों गौवंश को वहां से हटाकर छोड दिया गया, जिन्हें रखने के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए थे। बताया जा रहा है कि अलवर के कठूमर में वन विभाग ने चल रही गौशाला को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर से इसे ध्वस्त कर दिया है। गौशाला ध्वस्त होने के बाद करीब 400 गौवंश को छोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है। इस मामले में अब सियासत भी गरमाने लगी है। इस पर अलवर के सांसद महंत बालकनाथ और भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा द्वारा रोष जताया गया है।