मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में एक दुखद हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई। अल सल्वाडोर की नेशनल सिविल पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश की, इसी दौरान भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल सल्वाडोर की स्थानीय टीमें एलियांजा और एफएएस के बीच फुटबॉल मैच था। ये दोनों टीमें अल-सल्वाडोर की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है, यही वजह है कि इस मैच के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और दम घुटने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सल्वाडोर फुटबॉल लीग के एक क्वार्टर फाइनल मैच में दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्टेडियम के एक एंट्री गेट पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
Image Source : News18
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें