असम : करीमगंज के कलाकार द्वारा फाइबरग्लास से बनाई गई दुर्गा प्रतिमा लंदन भेजी जाएगी। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार इस कारीगर ने बताया, “ये मूर्ति लंदन जाएगी, इसे बनाने में मुझे 1.5 महीने का समय लगा जो 2.5 फीट की है। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस कलाकार का कहना है कि ये फाइबर का बना है। यह पहली बार है जब पूर्वांचल से कोई मूर्ति यूरोपीय देश में जाएगी।’’
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)