असम में मौसम में सुधार के बाद बाढ का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन बराक घाटी में अभी हालात नाजुक हैं। वहां विभिन्न एजेंसियां राहत कार्यो में लगी हैं। वायुसेना हैलीकॉप्टर से आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है। राज्य के विभिन्न भागों में करीब दो लाख 85 हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। पिछले 24 घंटों में तीस जिलों के 45 लाख लोग बाढ की चपेट में आए हैं। इस दौरान सात लोगों की बाढ से जुडी घटनाओं में मौत हो गई है । बाढ के पानी से बुनियादी सुविधाओं को व्यापक नुकसान पहुंचा है। एक लाख से ज्यादा मकान या तो पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल दो लाख 23 हजार हैक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में खडी फसलें पानी में डूब गई हैं।
courtesy newsonair