मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को दुर्लभ सांपों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यह सांपों की खेप असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में पाई गई हैं। सांपों को पशु प्रेमी संजीब डेका ने बरामद है। संजीब पेशे से पशु प्रेमी हैं। वीडियो में प्लास्टिक के बरतन में रखे 35 सापों के बच्चे रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अगर इंसान एक सांप को देख ले तो अपनी जान बचाने के लिए दूर भाग खड़ा होता है। लेकिन तब क्या होगा जब आपको एक साथ 35 सांप टॉयलेट में बिलबिलाते मिल जाएं। जिन्हें देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, कुछ ऐसी ही घटना घटी असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में। जहां एक घर में करीब 35 सांप रेंगते हुए पाए गए। इन सांपो को देखते ही घर के मालिक ने एक स्नेक कैचर को बुलाया। जिसने घर में घुसकर उन सभी सांपों को एक साथ बाहर निकाला। स्नेक कैचर ने घर में मिले सांपों के बारे में बताते हुए कहा- “घर के मालिक ने मुझे सांपों की मौजूदगी के बारे में बताया और मैं मौके पर पहुंचा। मैंने देखा कि उस जगह पर कई सांप रेंग रहे थे। मैंने घर में नवनिर्मित शौचालय से लगभग 35 सांपों को रेंगते हुए बरामद किया। बाद में मैंने उन्हें छोड़ दिया।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें