केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर है। आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज वे एसएसबी के 60वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने सोनितपुर के ढेकियाजुली में अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने असम दौरे के दौरान शनिवार को तेजपुर में SSB इंडिया के 60वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भारत-चीन युद्ध के बाद 1963 में एसएसबी की स्थापना हुई और अटल जी द्वारा ‘वन बॉर्डर वन’ की नीति लागू करने के बाद SSB बल 2001 से भारत- नेपाल सीमा और 2004 से भारत-भूटान सीमा की कर्तव्यनिष्ठा से रक्षा कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी ने सभी CAPF के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं, चाहे वह CRPF हो या सीमा पर तैनात अन्य सभी संगठन।
जानकारी के अनुसार, इसके बाद वह गुवाहटी के सरुसजाई स्टेडियम में 2,551 असम पुलिस कमांडो की पासिंग परेड में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहटी के श्रीमंत शंकरदेव इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में असम के बहादुर लाचित बरफुकन किताब को लॉन्च भी करेंगे। 20 जनवरी को गुवाहटी में ब्रह्मापुत्र रिवरफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें