अस्पताल में अपने पति को देख, भावुक हो रो पड़ीं नवनीत राना

0
240

जेल से रिहाई के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राना अपने स्वास्थ्य के चलते लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों के चेकअप के बाद भर्ती हो गईं और जब उनके विधायक पति रवि राना जेल से छूटने के बाद उनसे मिलने पहुँचे तब वे उन्हें देख भावुक हो रो पड़ीं।

जेल से रिहाई के बाद नवनीत राना को मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल में लाया गया गया था, जहां पर जांच के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया। जेल से 12 दिन बाद रिहा हुई निर्दलीय सांसद नवनीत राना मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट हो गई हैं। जानकारी के अनुसार नवनीत राना को सर हिलाने में भी दिक्कत हो रही है। जब जेल से रिहा होकर नवनीत से मिलने उनके पति रवि राना अस्पताल पहुंचे तो उन्हें देख नवनीत राना भावुक हो रो पड़ी। लीलावती अस्पताल से नवनीत राना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे रो रही हैं, उनके पति रवि राना उन्हें संभालने और समझाने की कोशिश कर रहे हैं। नवनीत राना स्पॉन्डिलाइटिस के दर्द से परेशान हैं। बताया गया है कि उनकी तरफ से जेल में रहते हुए भी लगातार अपनी सेहत का हवाला दिया गया था। उनका आरोप था कि जेल प्रशासन ने उनकी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here