आंगनबाड़ी केंद्रों में कई हजार पद खाली पड़े हैं इसे लेकर संसदीय कमेटी ने संसद में चिंता जाहिर की है। संसदीय कमेटी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार उन सभी राज्यों को निर्देश दें, जहां आंगनबाड़ी कार्यकार्ताओं की कमी है, कि इन खाली पड़े पदों को भरा जाए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के आंगनबाड़ी केद्रों में विभिन्न स्तरों पर हजारों पद खाली पड़े हैं जिसे लेकर संसद की एक समिति ने चिंता व्यक्त की है। खाली पदों को लेकर कमेटी ने कहा है कि केंद्र, सभी राज्यों को उनके यहां खाली पड़े पदों को लेकर पत्र लिखे और उनसे इन पदों को भरने की तय समय सारणी मांगे। संसद में मंगलवार को पेश भारतीय जनता पार्टी सांसद विवेक ठाकुर की अध्यक्षता वाली महिला, बाल विकास, खेल एवं शिक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कमेटी ने संसद में कहा सभी राज्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालयों और पेयजल जैसी सभी सुविधाएं मुहैया करवाएं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पारिश्रमिक, उचित वेतन वृद्धि व मूल वेतन पर सिफारिश करने के लिए केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर एक निकाय की स्थापना की जानी चाहिए। शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा व खेल मामलों से संबंधित स्थायी समिति ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से यह सिफारिश की है। समिति ने यह भी कहा है कि निकाय इस बात का ध्यान रखे कि यह एक कल्याणकारी योजना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें