आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी आज बीजेपी में शामिल हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उसी समय से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कांग्रेस के पूर्व नेता एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर सराहना और अपनी पुरानी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कटु आलोचना की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में रेड्डी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें