आईएएस विजय किरन आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए सीईओ

0
23
आईएएस विजय किरन आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए सीईओ

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुंभ मेला अधिकारी आइएएस अधिकारी विजय किरन आनन्द को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का सचिव एवं इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है। आइएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए जाने के बाद सरकार ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। इसके अलावा शासन ने टेंडर विवाद में फंसे पंचायती राज विभाग के अपर निदेशक राज कुमार-1 को प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी नवनीत सेहरा को अपर आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा की थी और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए थे। उसके बाद विजय किरन आनन्द को कुंभ मेला अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज देने के साथ-साथ इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है। इस पद पर तैनात अभिषेक प्रकाश को बीते माह प्रदेश में सौर ऊर्जा का संयंत्र स्थापित करने की इच्छुक कंपनी से अपने करीबी दलाल निकान्त जैन के माध्यम से कमीशन लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। कमीशनखोरी के इस मामले में निकान्त जैन को गिरफ्तार किया गया था। इन्वेस्ट यूपी में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार को घेर रहा है। विजय किरन को इन्वेस्ट यूपी में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने व निवेशकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट यूपी में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम में खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here