मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की दर्शनीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने जीत का चौका लगा दिया है। दूसरी ओर पिछले 2 मैच जीतकर आ रही राजस्थान रॉयल्स जीत की पटरी से उतर गई। मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में खराब शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स 159 रन ही बना सकी। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और कप्तान गिल 2 रन ही बना सके। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 80 रन जोड़ दिए। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर महेश तीक्षणा ने बटलर को पगबाधा आउट किया। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। बटलर के जाने के बाद साई ने शाहरुख के साथ मिलकर पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। तीक्षणा ने ही इस साझेदारी को भी तोड़ा। 16वें ओवर में उन्होंने शाहरुख को संजू के हाथों स्टंपिंग कराया। शाहरुख ने भी 36 रन की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड 7 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शतक की ओर बढ़ रहे साई सुदर्शन 19वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर संजू सैमसन के कैच थमा बैठे। साई ने 154.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस ओवर में तुषार ने राशिद का शिकार किया। अजीबोगरीब शॉट खेलने वाले राशिद का यशस्वी ने कैच लिया। राशिद ने 4 गेंदों का सामना किया और 12 रन बनाए। राहुल तेवतिया 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अरशद खान ने यशस्वी जायसवाल को 6 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में नीतीश राणा कैच आउट हो गए। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। इसके बाद कप्तान संजू और रियान पराग के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हुई। कुलवंत खेजरोलिया ने पराग को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। पराग ने 26 रन की पारी खेली। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 5 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन फिफ्टी लगाने से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए शुभम दुबे 1 रन ही बना सके। जोफ्रा आर्चर ने 4 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने जीत का प्रयास किया, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हेटमायर ने 32 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए। तुषार देशपांडे ने 3 रन बनाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें