मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर (72) और प्रभसिमरन सिंह (54) की फिफ्टी के साथ ही युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के चलते पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। चेन्नई 18वें सीजन में अब तक 10 में से 2 मै ही जीत पाई है। चेन्नई के बल्लेबाजों का घर में फिर जादू नहीं चला। कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले ने पंजाब की राह आसान कर दी, जबकि चेन्नई की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम की सलामी जोड़ी के साथ साथ आलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम के लिए परेशानी का सबब बन गए है। हालांकि, सैम करन की धुआंधार बल्लेबाजी के कारण चेन्नई ने पंजाब के सामने 190 रन पर सिमट गई। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। इसके साथ ही पंजाब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। सैम करन को जल्दी विकेट गिरने के बाद मैदान पर आना पड़ा था। इस दौरान टीम उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारी की शुरुआत जरूर की। लेकिन, जैसे ही उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस का साथ मिला उन्होंने अपनी पारी को तेजी देना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले टीम को संभाला और फिर अर्धशतक जड़कर टीम की स्थिति मजबूत की। उन्होंने सूर्यांश हेडगे के 16वें ओवर में 26 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 47 गेंदों का ससमना करते हुए 88 रनों की तेज पारी खेली। उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा। शेख रशीद और आयुष पावरप्ले में ही आउट हो गए और टीम ने 22 रन पर दो विकेट गंवा दिए। अर्शदीप ने पहले रशीद को कैच आउट कराया इसके बाद यान्सन को अय्यर के हाथों में कैच आउट कराया। धोनी की अगुवाई में भी टीम के सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे है। आयुष और रशीद टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे है। अब तक 4 से 5 ओपनिंग जोड़ी बदली जा चुकी है लेकिन कोई भी जोड़ी टीम को जीत नहीं दिला पा रही है। अब तक चैन्नई इसी कारण से सात मुकाबले हार चुकी है। रवींद्र जडेजा ने दो चौके लगाकर उम्मीदें जगाई की आज उनका दिन है। लेकिन 17 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उनकी आउट होने के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी और भी ज्यादा दबाव में आ गई। उनसे इस बार एक एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने धोनी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। उन्होंने 19वें ओवर में 4 विकेट चटकाए। 191 रन चेज करने उतरी पंजाब किंग्स को तेज शुरुआत मिली। पंजाब की सलामी जोड़ी प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों पर 44 रन जोड़ दिए। खलील अहमद ने इस साझेदारी को तोड़ा। 5वें ओवर में खलील की गेंद पर प्रियांश (23) ने धोनी को कैच थमा दिया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आए और उन्होंने प्रभसिरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन कैच आउट हुए। पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। इस बीच अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, नेहल वढेरा (5) ने सस्ते में ही अपना विकेट गंवा दिया। शशांक सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन की छोटी पर अहम पारी खेली। पंजाब को जब जीत के लिए 3 रन चाहिए थे तब मथीशा पथिराना ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया। अय्यर ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए। आखिरी ओवर में सूर्यांश शेडगे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोश इंग्लिश 6 और मार्के यानसेन 4 रन बनाकर नाबाद रहे। खलील अहमद और मथीशा पथिराना के खाते में 2-2 विकेट आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें