मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 मैच जीते हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। हालांकि हेड टु हेड में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान और लखनऊ के बीच आईपीएल में अब तक 5 ही मुकाबले खेले गए। राजस्थान को 4 में और लखनऊ को महज 1 में जीत मिली। राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए है। इसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स : एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें