मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने घर पर मिली हार बदला लेने दिल्ली पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया। भुवनेश्वर कुमार (3/33) और जोश हेजलवुड (2/36) की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जवाब में विराट कोहली (51) और क्रुणाल पांड्या (73*) की फिफ्टी के चलते बेंगलुरु ने 18.3 ओवर में 165/4 स्कोर कर 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ही आरसीबी ने अपने घर में मिली हार का दिल्ली से बदला भी ले लिया। यह बेंगलुरु की लगातार तीसरी और घर के बाहर छठी जीत है। इस जीत के साथ रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पिच देखने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय किया। उनका मानना था कि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा। पिछले मुकाबले की तुलना में रविवार को पिच थोड़ी धीमी रही। इस मुकाबले में दो दिग्गज केएल राहुल और फाफ का धीमे रन बनाना भी टीम को खला। फाफ ने जहां शुरुआती 11 गेंदों में पांच रन बनाए और 26 गेंद में 22 रन ही बना सके, तो केएल ने 39 गेंद में 41 रन बनाए। यानी इन दोनों ने केवल 100 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े। इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल 13 में 15 रन बनाकर आउट हो गए, यानी बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना इतना आसान नहीं था। रन बनाने के लिए तरस रही दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (34) एक बार फिर फिनिशर की भूमिका में दिखे। स्टब्स ने विप्रज के साथ केवल 15 गेंद में 38 रन की साझेदारी की। स्टब्स ने यश दयाल के 19वें ओवर में 19 रन कूटे, जो सर्वाधिक थे। स्टब्स ने हेजलवुज के 18वें ओवर में चौका लगाया, जो दिल्ली का 23 गेंदों बाद पहला चौका था। स्टब्स ने 18 गेंद में पांच चौके व एक छक्का जड़ते हुए तेजी से रन बनाते हुए दिल्ली का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। 10 मैचों के बाद भी टीम संयोजन नहीं तलाश सकी दिल्ली की टीम ने इस मैच में पांचवीं ओपनिंग जोड़ी को आजमाया। पोरेल के साथ तीन मैच से बाहर रहे फाफ को उतारा। लेकिन यह जोड़ी भी टीम को ठोस शुरुआत नहीं दे पाई और 33 रन पर ही उसने पहला विकेट गंवा दिया। इससे पहले दिल्ली ने मैकगर्क-फाफ, मैकगर्क-पोरेल, पोरेल-केएल और पोरेल व करुण नायर को आजमाया था। इस आइपीएल में दिल्ली सबसे ज्यादा ओपनिंग जोड़ी आजमा चुकी है। वहीं चेन्नई चार ओपनिंग जोड़ी उतार चुकी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 163 रन चेज करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में कप्तान अक्षर पटेल ने बेंगलुरु को 2 झटके लिए। डेब्यू मैच खेल रहे जैकब बेथेल को अक्षर ने दूसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। 1 चौका और 1 छक्का लगा चुके जैकब तीसरी बाउंड्री लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने देवदत्त पडिक्कल (0) को बोल्ड किया। 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रजत पाटीदार अपनी गलती से कैच आउट हुए। करुण नायर के बेहतरीन थ्रो के चलते वह 6 गेंदों पर 6 रन ही बना सके। 26 रन पर 3 विकेट खो चुकी आरसीबी की पारी को विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने संभाला। क्रुणाल ने 9 साल बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। क्रुणाल यहीं नहीं रुके और लगातार प्रहार करते रहे। इस बीच उन्हें एक जीवनदान भी मिला। अभिषेक पोरेल ने मिचेल स्टार्क के ओवर में क्रुणाल का कैच छोड़ा। विराट और क्रुणाल के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप हुई। दुष्मंथा चमीरा ने इस साझेदारी को तोड़ा। 18वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने बाउंड्री पर विराट कोहली का कैच लपका। कोहली ने 47 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 19* रन ठोक दिए। अक्षर पटेल के खाते में 2 विकेट आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें