मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल के 18वें का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकात ने हैदराबाद को 80 रन से हराया था। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस पहले ही बाहर हो चुकी हैं। कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 7वें और हैदराबाद 8वें नंबर पर हैं। हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। 20 कोलकाता ने जीते जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली। वहीं, दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में 2016 सीजन के एलिमिनेटर में भिड़ी थीं, तब कोलकाता को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।
कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, मोईन अली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें