Cricket ball resting on a cricket bat on green grass of cricket pitch
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में आज कोलंबो में इंग्लैंड का मुकाबला श्रीलंका से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।
प्रतियोगिता में कल गुवाहाटी में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रन से हराया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 39 ओवर और 5 गेंद में सिर्फ 127 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की यह पहली जीत थी। न्यूज़ीलैंड अंकतालिका में 5वें और बांग्लादेश छठें स्थान पर है।