आकांक्षी जिला कार्यक्रम की अवधारणा उच्‍च लक्ष्‍यों पर आधारित है

0
204

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम-ए.डी.पी. की अवधारणा उच्‍च लक्ष्‍यों पर आधारित है और वैज्ञानिक रूप से कुछ आवश्यक सूचकांकों के आधार पर मूल्यांकन के साथ तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लिए देशभर में 112 जिलों की पहचान की गई।
डॉ. सिंह ने कहा कि चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्‍ट्र की प्रगति के लिए सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय बनाना है। उन्‍होंने बिहार के सीतामढ़ी जिले में कल शाम कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए .डी.पी. कार्यक्रम में यह बात कही। सीतामढ़ी बिहार के 13 आकांक्षी जिलों में से एक है।
डॉ. सिंह ने कहा कि .डी.पी. प्रतिस्पर्धी और सहयोगात्‍मक व्‍यवस्‍था का शानदार उदाहरण है। इसके अंतर्गत राज्य के जिलों को श्रेष्‍ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here