उप्र: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत नवादा बाजार में अचानक कॉस्मैटिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई दुकान है अपनी चपेट में ले लिया। शानिवार देर रात लगी दुकानों में आग से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल टीम आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
बता दें कि, इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। नवादा बाजार में मनोज अग्रवाल की इमारत में भूतल पर 12 दुकानें हैं, जबकि ऊपरी हिस्से में मनोज और उनके भाई के परिवार रहते हैं। शनिवार रात गौरव की कॉस्मेटिक की दुकान से लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आसपास की दुकानों में भी आग फैल गई। इस पर ऊपरी हिस्से में रहने वाले मनोज व उनके भाई के परिवार के लोग बाहर निकल आए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें