मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा में 60 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएँ दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री स्वदेशी तकनीक से लगभग 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97 हजार 500 से अधिक मोबाइल 4-जी टावरों का उद्घाटन करेंगे। इसमें भारत संचार निगम लिमिटेड के 92 हजार 600 से अधिक 4-जी प्रौद्योगिकी साइट शामिल हैं। डिजिटल भारत अभियान के अंतर्गत 18 हजार 900 से अधिक 4-जी साइट को वित्त पोषित किया गया है। ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें संबलपुर-सरला में रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास। कोरापुट-बैगुडा लाइन और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर लाइन के दोहरीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री ओडिशा के बरहामपुर और गुजरात के सूरत में उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर में आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। वे देश के 275 राज्य इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में गुणवत्ता, समानता, अनुसंधान और नवाचार में सुधार के लिए डिज़ाइन की गई बहु-विषयक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान सुधार योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी ओडिशा कौशल विकास परियोजना के दूसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत संबलपुर और बरहामपुर में विश्व कौशल केंद्र स्थापित किए जाएँगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को भी उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा। वह बरहामपुर स्थित एम.के.सी.जी. मेडिकल कॉलेज और संभलपुर स्थित वी.आई.एम.एस.ए.आर. को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में उन्नत करने की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी अंत्योदय गृह योजना के अंतर्गत 50 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित करेंगे। यह योजना दिव्यांगजनों, विधवाओं, लाइलाज बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों सहित कमजोर ग्रामीण परिवारों को पक्के घर और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें