आज चैतन्य महाप्रभु का Birthday है- लोकनाथ स्वामी महाराज

0
241

Team DA: पूरे विश्व का #ISKCON आज चैतन्य महाप्रभु का Birthday पूर्ण उत्साह से मना रहा है आज पुनः हम चैतन्य महाप्रभु से कहेंगे दया करो । आज बर्थडे है #चैतन्य महाप्रभु का । बर्थडे होता है तो हम गिफ्ट लेकर जाते है। बेस्ट गिफ्ट है आप स्वयं को अर्पित करो। हम वस्तु नहीं है हम जीवात्मा है। कई बार हम वस्तु अर्पित करते है लेकिन स्वयं को अर्पित नही करते। बर्थडे के उपलक्ष्य में आज हम स्वयं को अर्पित करेंगे। बर्थडे है जिसका वे भी आपको गिफ्ट देंगे। चैतन्य महाप्रभु जब गोलोक से प्रकट हो रहे थे तो आते आते श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु मूल्यवान वस्तु भेट लेकर आए। वे सोचे जब लोग आएंगे तो मुझे भी कुछ देना होगा । चैतन्य महाप्रभु गोलोक वृंदावन से मोस्ट वैल्यू गिफ्ट लेकर आए। हरे कृष्ण हरे हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे यह समझने की बात है महामंत्र दिया मतलब क्या दिया? महाप्रभु भी स्वयं को हमे देंगे । महामंत्र अवतार है । जिस समय महाप्रभु प्रकट हुए उस दिन चंद्र ग्रहण का दिन था।
इस दिन सभी कुंड में स्नान करते है। इस दिन लाखो लोग दिन में स्नान करते समय हरे हरे कृष्ण हरे हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे कह रहे थे। Give and take हो रहा था । यह लेन देन है।

श्री कृष्ण भगवत गीता वचन दिए है जो जितनी मेरी शरण लेता है मैं उस व्यक्ति का भजन करता हूँ । मेरी ओर से भी आप सभी को गौर पूर्णिमा महोत्सव को शुभकामनाएं, सारा विश्व आज #गौरंग महाप्रभु का बर्थडे माना रहा है । आज आविर्भाव प्राकट्य दिन है। आज के दिन वैसे कई सारे असंख्य लोग है जिनको गौर पूर्णिमा नही पता है उनको मायापुर भी नहीं पता है । १९७६ में हम मायापुर जा रहे थे तो एक ने हमसे पूछा कहा जा रहे हो ? हमने कहा मायापुर। वे कहे आप महाराज होकर मायापुर जा रहे है ।
श्रील प्रभुपाद, श्रील भक्ति सिद्धांत महाराज की योजना से गौर पूर्णिमा महोत्सव सारा संसार आज मना रहा है ।

इंटरनेशनल ग्लोबल सभी आज महोत्सव मनाएंगे। एक दिन ऐसा आएगा सभी नगर में ग्राम में हरी नाम होगा और सभी गौर पूर्णिमा महोत्सव मनाएँगे। नाम से धाम तक। नाम जीव को धाम तक ले आता है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here