मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झांसी आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी यहां 2009 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मां पीतांबरा के दर्शन करने दतिया जाएंगे और फिर लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री पहले पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से कचहरी चौराहा स्थित शिक्षा भवन में नवनिर्मित लाईब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुंचेंगे। वहां पर मेजर ध्यानचंद की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही पार्क में बनाए गए देश के पहले हॉकी म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे।
मीडिया की माने तो, इसके बाद वह दोपहर 2:25 बजे ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचेंगे और इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही हॉकी ओलम्पिक खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे और खेल दिवस पर होने वाले हॉकी मैच का शुभारंभ करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें